रोहित शर्मा- केएल राहुल ने मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बनी T20I की नंबर 1 जोड़ी
2 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने मिलकर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। कुल 8 रन के स्कोर पर संजू सैमसन का विकेट गंवा देने के बाद
2 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने मिलकर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
कुल 8 रन के स्कोर पर संजू सैमसन का विकेट गंवा देने के बाद दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। इस अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान दोनों ने पार्टनरशिप में 1000 रन पूरे कर लिए।
इस दौरान रोहित और राहुल की जोड़ी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 पार्टनरशिप रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों ने सिर्फ 18 पारियों में यह कारनामा किया है।
Trending
इस मुकाबले को मिलाकर दोनों ने 18 पारियों में 1019 रन जोड़े हैं, जिसमें तीन शतकीय और पांच अर्धशतकीय पार्टनरशिप की हैं।
बता कें कि ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले रोहित आज ओपनिंग करने नहीं उतरे थे। उन्होंने सैमसन को यह मौका दिया।
Rohit Sharma and KL Rahul pair in T20I cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 2, 2020
Innings - 18
Runs - 1019
Average - 59.94
Run rate - 10.16
Century stands - 3
50-run stands - 5
Rohit-Rahul pair are the quickest to 1000 partnership runs in T20Is. (18 innings) #NZvIND