टीम इंडिया के हीट मैन रोहित शर्मा ने ऐसा कर अपने फैंस को किया खुश
मुंबई, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नजारा गेम्स नामक कंपनी के साथ मिलकर अपने प्रशंसकों के लिए रोहित क्रिकेट चैम्पियनशिप मोबइल गेम की शुरुआत की है। गेम बनाने वाली कंपनी नजारा गेम्स ने कॉर्नर स्टोन
मुंबई, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नजारा गेम्स नामक कंपनी के साथ मिलकर अपने प्रशंसकों के लिए रोहित क्रिकेट चैम्पियनशिप मोबइल गेम की शुरुआत की है। गेम बनाने वाली कंपनी नजारा गेम्स ने कॉर्नर स्टोन स्पोर्ट नामक एजेंसी के साथ करार किया है। इस एजेंसी के पास रोहित से संबंधित डिजिटल और गेम अधिकार हैं।
करार के अनुसार रोहित नए तरह के गेमों को विकसित करने के लिए कई वर्षो तक नजारा गेम्स के लिए काम करेंगे।
Trending
रोहित ने एक बयान में कहा, "मुझ पर बने पहले क्रिकेट गेम के बाजार में आने से मैं काफी खुश हूं। मैं सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इसे डाउनलोड कर खेलने के लिए प्रोत्साहित करुं गा।"
So happy to be associated with @NazaraGames for my first ever cricket game #RohitCricketChampionship pic.twitter.com/J4QZIpyuqS
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 24, 2016
नजारा गेम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष अग्रवाल ने कहा, "हम भारत के 'हिट मैन' (रोहित) के साथ मोबइल गेम की साझेदारी कर खुश हैं। हमें उम्मीद है कि रोहित क्रिकेट चैम्पियनशिप गेम लाखों प्रशंसकों को अच्छा अनुभव देगा।"
इससे पहले नजारा ने विराट कोहली पर भी गेम बनाया था। बच्चों में बेहद प्रसिद्ध छोटा भीम पर भी नजारा ने गेम बनाया है।