भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर लाइमलाइट में हैं। दरअसल, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी की रात को अचानक गायब हो गया था जिसके बाद उनके फैंस में उथल-पुथल मच गई थी लेकिन अच्छी खबर ये है कि कुछ ही देर बाद गुरुवार सुबह उनका इंस्टा अकाउंट फिर से चालू हो गया।
दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट में से एक कोहली के प्लेटफॉर्म से अचानक गायब होने से फैंस के बीच काफी अटकलें और चिंता फैल गई थी। खास बात ये है कि सिर्फ कोहली का ही अकाउंट गायब नहीं हुआ था। उनके भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी उसी समय डीएक्टिवेट पाया गया था। जहां विराट का अकाउंट सुबह लगभग 8:30 बजे फिर से चालू हो गया, वहीं ये खबर लिखे जाने तक विकास कोहली का अकाउंट इनएक्टिव था।
कोहली, उनकी मैनेजमेंट टीम या इंस्टाग्राम की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है कि ये गायब होना जानबूझकर किया गया था या किसी टेक्निकल गड़बड़ी का नतीजा था। इस छोटे से ब्लैकआउट ने कोहली के फैंस को रातों-रात परेशान कर दिया। इतना ही नहीं, फैंस इंस्टाग्राम के ऑफिशियल हैंडल को टैग करके गायब प्रोफाइल के बारे में जवाब मांग रहे थे।
Kal log bole ‘Insta chhod diya’,
— Iamjeetu.py (@jeetu7665) January 30, 2026
aaj King bola ‘Bas mood off tha’ #ViratKohli pic.twitter.com/PqRiXNNPRM