IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज की बराबर (Image Source: Google)
कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ हील भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। बता दें कि मैदान गीला होने के कारण मैच निर्धारित समय पर शूरू नहीं हो सका, जिसके चलते ओवरों की संख्या घटाकर 8-8 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 90 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 43 रन की पारी खेली। वहीं एरॉन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए।