वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा, इसे मिलेगा मौका ? Images (twitter)
19 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है। वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच भारत के दौरे पर आकर खेलेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम देकर शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल को वनडे में मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा हाल के दिनों में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।जनवरी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरा करना है। ऐसे में वर्कलोड के मद्देनजर रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जा सकता है।