ओपनिंग या नंबर-6! गाबा टेस्ट में किस पॉजिशन पर बैटिंग करेंगे Rohit Sharma? मिल गया सबसे बड़ा हिंट
AUS vs IND 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला शनिवार, 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला शनिवार, 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर गाबा टेस्ट के दौरान कैप्टन रोहित शर्मा किस पॉजिशन पर बैटिंग करने उतरेंगे। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि इससे जुड़ा सबसे बड़ा हिंट मिल चुका है।
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के लिए एक बार फिर ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो नेट्स प्रैक्टिस के दौरान नई गेंद का सामना करते नज़र आए हैं। उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप जैसे गेंदबाज़ों का सामना किया है।
Trending
गौरतलब है कि इससे पहले एडिलेड टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा ने इनफॉर्म बैटर केएल राहुल के लिए अपनी ओपनिंग की जगह छोड़ दी थी। हालांकि इस मुकाबले में ये दोनों ही खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुए। केएल राहुल पहली इनिंग में 31 रन और दूसरी इनिंग में 7 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे। वहीं दूसरी तरफ रोहित नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए सिर्फ 3 और 6 रनों का स्कोर बना पाए। ऐसे में ये साफ है कि अगर रोहित एक बार फिर ओपनिंग की तरफ जाने पर जरूर विचार कर रहे होंगे।
Rohit Sharma might return as an opener at the Gabba!#RohitSharma #AUSvIND #TeamIndia #Captain pic.twitter.com/xIvtxbMWdA
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 12, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल को एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए उतरना पड़ेगा। बात करें अगर BGT 2024-25 की तो अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही सीरीज में एक-एक मैच जीता है। भारत ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से जीता था। ऐसे में अब ये दोनों ही टीमें गाबा टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।