भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में 8 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच के आखिरी कुछ पलों में काफी ड्रामा देखने को मिला लेकिन जब भुवनेश्वर कुमार ने रोवमेन पॉवेल का कैच छोड़ा, तो कैप्टन कूल रोहित शर्मा को भी गुस्सा आ गया।
ये घटना 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटित हुई जब भुवी ने गेंद को काफी शॉर्ट डाला और पॉवेल ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद सिर्फ ऊंची ही रही। गेंद के नीचे रोहित शर्मा भी आ सकते थे लेकिन भुवी ने कैच करने के लिए कॉल किया और ऐसा लगा कि वो आसानी से कैच पकड़ लेंगे लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया।
भुवी ने जैसे ही कैच छोड़ा निराशा उनके चेहरे पर दिख रही थी लेकिन रोहित ने अपना गुस्सा गेंद को किक मारकर ज़ाहिर किया और आलम ये रहा कि कैरेबियाई खिलाड़ी एक और एक्स्ट्रा रन भाग गए। कैच छूटने के बाद रोहित भुवी को कुछ बोलते हुए भी दिखे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।