रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस(MI) को बड़ी जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ नाबाद 76 रन की पारी खेलने के बाद रोहित ने अपने पुराने दोस्त और कोच अभिषेक नायर का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया। नायर की मदद से रोहित ने फॉर्म में वापसी की और टीम को जीत की हैट्रिक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने सोशल मीडिया पर भी अभिषेक नायर के प्रति अपना आभार जताया।
IPL 2025 जैसे-जैसे अपने दूसरे फेज में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे रोहित शर्मा भी अपने असली रंग में लौटते दिख रहे हैं। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में रोहित ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नौ विकेट से बड़ी जीत दिला दी। इस मैच में रोहित ने चार चौके और छह छक्के उड़ाए।
Rohit Sharma thanked Abhishek Nayar for last night's knock against Chennai
mdash; Johns. (CricCrazyJohns) April 21, 2025
- Ro, A lovely gesture. pic.twitter.com/G2ecrb4KOe
मैच के बाद रोहित ने अपनी फॉर्म वापसी का क्रेडिट अपने पुराने दोस्त और कोच अभिषेक नायर को दिया। इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित ने नायर को टैग करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। बता दें, हाल ही में BCCI ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटा दिया था, लेकिन इसके बावजूद नायर और रोहित ने साथ में मेहनत जारी रखी।