Rohit Sharma IPL 2020 (Image Credit: Twitter)
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब जीत की पटरी पर लौटने के लिए गुरुवार (1 अक्टूबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका होगा।
हिटमैन रोहित इस मुकाबले में दो रन बनाते ही आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। रोहित ने अब तक आईपीएल में खेले गए 191 मैचों की 181 पारियों में 31.63 की औसत से 4998 रन बनाए हैं।
इससे पहले आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने का कारनामा सिर्फ विराट कोहली और सुरेश रैना ने ही किया है। कोहली ने 5430 रन और रैना ने 5368 रन बनाए हैं।