Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा के पास दूसरे T20I में इतिहास रचने का मौका, दुनिया के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा

25 जनवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (26 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में टी-20 सीरीज का दूसर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका...

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 25, 2020 • 12:32 PM

25 जनवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (26 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में टी-20 सीरीज का दूसर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 25, 2020 • 12:32 PM

रोहित अगर इस मुकाबले में 56 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10000 रन पूरे कर लेंगे। तीनों फॉर्मेट में अब तक ओपनिंग करते हुए वह 9946 रन बना चुके हैं। अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन ही ओपनिंग बल्लेबाज ही बतौर ओपनर 10000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

Trending

बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में 6 गेंदों में पर सिर्फ 7 रन की पारी ही खेल सके थे। 

इसके अलावा उनके पास 14000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का भी मौका होगा। इस आंकड़े को छूने के लिए उन्हें 104 रनों की दरकार है। 

इसके अलावा रोहित (355) दो छक्के मारते ही टी-20 क्रिकेट में छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर (356) को पछाड़कर नौंवे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

Advertisement

Advertisement