IND vs SL: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने से 7 रन दूर, टूट जाएगा महेंद्र सिंह धोनी का महारिकॉर्ड
India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का...
India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
रोहित अगर इस मैच में 7 रन बना लेते हैं तो वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
Trending
रोहित ने अभी तक 263 वनडे की 255 पारियों में 49.16 की औसत से 10767 रन बनाए हैं। वहीं धोनी के नाम इस फॉर्मेट में 350 मैच की 297 पारियों में 50.57 की औसत से 10773 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में फिलहाल इन दोनों दिग्गजों से आगे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली औऱ राहुल द्रविड़ हैं।
कोलंबो में ही खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा था। 47 गेंदों में 7 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे थे।
गौरतलब है कि भारत औऱ श्रीलंका के बीच यह मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद श्रीलंका ने डुनिथ वेल्लालागे (नाबाद 67)और पथुम निसांका (56) के अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हो गई। रोहित के अलावा अक्षर पटेल ने 33 रन और केएल राहुल ने 31 रन की पारी खेली। शिवम दुबे (25) और विराट कोहली (24) ने भी अहम रन बनाए, लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
श्रीलंका के लिए कप्तान चरित असलंका और वानिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट, डुनिथ वेल्लालागे ने 2 विकेट, असिता फर्नांडो और अकीला धनंजया ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।