Advertisement

IND vs WI, 3rd T20I: रोहित शर्मा खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, विराट कोहली के बाहर होने से होगा फायदा

भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (20 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित ने टी-20...

Advertisement
IND vs WI, 3rd T20I: रोहित शर्मा खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, विराट कोहली के बाहर होने से होगा
IND vs WI, 3rd T20I: रोहित शर्मा खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, विराट कोहली के बाहर होने से होगा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 20, 2022 • 12:33 PM

India vs West Indies T20I: भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (20 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 20, 2022 • 12:33 PM

रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में 121 मैचों में 32.22 की औसत से 3256 रन बनाए हैं, जिसमें 26 अर्धशतक औऱ 4 शतक शामिल हैं। अगर वह तीसरे मुकाबले में 44 रन बना लेते हैं तो पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Trending

फिलहाल इस मामले में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने 112 मैचों में 32.66 की औसत से 3299 रन बनाए हैं। गुप्टिल के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली है, जिनके नाम 97 मैचों में 3296 रन दर्ज हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने कोहली को तीसरे टी-20 मैच में आराम दिया है। ऐसा में रोहित के पास सबसे आगे निकलने का अच्छा मौका है। 

कप्तानी में कमाल करने का मौका

भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर पहली ही सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अगर भारत तीसरा मैच जीत जाता है तो यह इस फॉर्मेट में छठी द्विपक्षीय सीरीज होगी, जिसमें भारत क्लीन स्वीप करेगी। रोहित की कप्तानी में यह तीसरी टी-20 सीरीज होगी जिसमें भारत विरोधी टीम को क्लीन स्वीप करेगा। उनकी कप्तानी में भारत ने इससे पहले 2017-18 में श्रीलंका (3-0) को, 2018-19 में वेस्टइंडीज (3-0) और पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड (3-0) को क्लीन स्वीप किया था। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रोहित ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं, जो लगातार दो द्विपक्षीय टी-20 सीरीज (कम से कम तीन मैच) में विरोधी टीम को क्लीन स्वीप करेगा। 

Advertisement

Advertisement