रांची वनडे में फेल भारत का हिट मैन, पांचवें वनडे से होगा बाहर ()
26 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। रांची में खेले जा रहे चौथे वनडे में रोहित शर्मा एक बार फिर असफल रहे। लाइव स्कोर
रोहित शर्मा आज केवल 11 रन बनाकर टिन साउथी का शिकार बने। रांची में धोनी का दिखा जादू, अपनी "मैजिक" विकेटकीपिंग से वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान
ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स रोहित शर्मा के टीम में चुने जाने को लेकर सवाल करने लगे हैं। आपको बता दें कि पीछले 4 वनडे से रोहित शर्मा 14,15,13और 11 रन सहीत कुल 53 रन ही बना पाए हैं।
कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो
इस आंकड़े से ये पता चल रहा है कि रोहित शर्मा का फॉर्म बिल्कुल खराब है और भारतीय टीम में रोहित शर्मा एक बोझ की तरह टीम में पड़े हुए हैं।