Rohit Sharma now holds the record for most 50+ plus scores in T20 internationals, surpassed Virat Ko (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने 31 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में उनका यह 30वां 50 प्लस स्कोर हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं।