IND vs SL 1st ODI: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने से 65 रन दूर, तोड़ देंगे एमएस धोनी का महारिकॉर्ड
India vs Sri Lanak 1st ODI: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास शुक्रवार (2 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में कई खास रिकॉर्ड बनाने...
India vs Sri Lanak 1st ODI: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास शुक्रवार (2 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में कई खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच 2.30 बजे से शुरू होगा।
धोनी को पछाड़ने का मौका
Trending
रोहित अगर इस मैच में 65 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने 262 वनडे मैच की 254 पारियों में 49.12 की औसत से 10709 रन बनाए हैं, वहीं धोनी के नाम 350 मैचकी 297 पारियों में 50.57 की औसतसे 10773 रन दर्ज हैं।
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। इसके बाद विराट कोहली, सौरव गांगुल और राहुल द्रविड़ का नाम आता है।
वनडे में 1000 चौके
रोहित अगर इस मैच में छह चौके जड़ लेते हैं तो वनडे में 1000 चौके जड़ने वाले दुनिया के 13वें और भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए फिलहाल यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने ही किया है।
क्रिस गेल को पछाड़ने का मौका
रोहित अगर इस मैच में 9 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुच जाएंगे। गेल के नाम वनडे में 331 छक्के दर्ज हैं, वहीं रोहित अभी तक 323 छक्के जड़ चुके हैं।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत के बाद रोहित का यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा। उन्होंने वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।