Rohit Sharma on the verge of creating history in IPL 2020 Final against Delhi Capitals (Image Credit: BCCI)
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार (10 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी जितवाना चाहेंगे। इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी
रोहित के आईपीएल करियर का यह 200वां मुकाबला होगा। वह आईपीएल के इतिहास में 200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने ही यह कारनामा किया है। धोनी ने आईपीएल में 204 मैच खेले हैं।