भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है लेकिन अभी वो टेस्ट और वनडे फॉर्मैट खेलते रहेंगे। टी-20 रिटायरमेंट के बाद ऐसी अफवाहें भी उड़ रही थीं कि रोहित टेस्ट और वनडे से भी जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं लेकिन रविवार, 14 जुलाई को उन्होंने संन्यास की चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
रोहित ने ये साफ कर दिया कि टेस्ट और वनडे फॉर्मैट में फैंस उन्हें कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे। रोहित ने इस साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीत में अहम भूमिका निभाई थी और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जीत के बाद, रोहित ने भारत के लिए टी-20I प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
अब रविवार को डलास में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित से एक बार फिर से संन्यास के बारे में पूछा गया। भारतीय कप्तान ने कहा कि वो बहुत आगे की नहीं सोचते हैं, लेकिन उनके पास अभी भी बहुत कुछ है। रोहित ने कार्यक्रम में कहा, "मैंने अभी कहा। मैं इतना आगे नहीं सोचता। इसलिए स्पष्ट रूप से, आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।"
At least you will see me playing for a while! Says Rohit Sharma in Dallas. pic.twitter.com/wADSJZj6b5
— Vimal कुमार (@Vimalwa) July 14, 2024