Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बापू बढू सारू छे', अक्षर पटेल की बल्लेबाज़ी देख दीवाने हुए रोहित शर्मा; गुजराती में दी बधाई

रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक बार फिर भारतीय जर्सी में नज़र आएंगे। वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों पर नज़रे बनाई हुई हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 26, 2022 • 07:46 AM
Cricket Image for 'बापू बढू सारू छे', अक्षर पटेल की पारी देख दीवाने हुए रोहित शर्मा; गुजराती में दी
Cricket Image for 'बापू बढू सारू छे', अक्षर पटेल की पारी देख दीवाने हुए रोहित शर्मा; गुजराती में दी (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। रोहित शर्मा वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी निगाहें खिलाड़ियों पर बना रखी है। ऐसे में जब दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने टीम के लिए मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा से रहा नहीं गया और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी के लिए गुजराती में ट्वीट करके स्पेशल मैसेज लिखा।

रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'वाह, पिछली रात टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। बापू बढू सारू छे' बता दें कि अक्षर पटेल ने भी रोहित शर्मा के अंदाज में ही उनका रिप्लाई किया है। अक्षर ने लिखा, 'बढू सरू छे रोहित भाई। धन्यवाद।'

Trending


छक्का जड़कर जीता था मैच: अक्षर पटेल ने भारत वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे में 35 बॉल पर 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। मैच के अंतिम कुछ ओवरों में मेहमान टीम अपने मु्ख्य बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद अक्षर के दम पर ही भारत ने मुकाबला जीता था। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लास्ट ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर मैच खत्म किया था।

भारत के कब्जे में है सीरीज: बता दें कि इंडियन टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा, लेकिन अगर यह मैच वेस्टइंडीज भी जीत जाता है, तो भी सीरीज के रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement