Advertisement

'ईशान बोलेगा मुझे भी खिलाओ, मैं रांची का हूं', प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने ऐसा क्यों कह दिया ?

तीसरे वनडे में रजत पाटीदार को खिलाने की काफी बात हुई थी लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी और मैच के बाद उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement
Cricket Image for 'ईशान भी बोलेगा मुझे भी खिलाओ, मैं रांची का हूं', प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने ऐस
Cricket Image for 'ईशान भी बोलेगा मुझे भी खिलाओ, मैं रांची का हूं', प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने ऐस (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 26, 2023 • 01:51 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज भारत ने जीत ली है लेकिन अब बारी टी-20 सीरीज की है और इस फॉर्मैट में न्यूज़ीलैंड की टीम वनडे के मुकाबले ज्यादा मज़बूत नजर आती है। वहीं, भारत अपने घर पर खेल रहा है तो उन्हें घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलना तय है। पहला टी-20 27 जनवरी को रांची में खेला जाना है ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये देखना दिलचस्प होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 26, 2023 • 01:51 PM

हालांकि, रांची से आने वाले ईशान को इस मैच में मौका मिलेगा या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि तीसरे वनडे के बाद रोहित ने एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था और ये वही मैदान है जहां पाटीदार घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

Trending

इस मैच से पहले पाटीदार को मौका देने की बात हो रही थी लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और तब रोहित ने पाटीदार के बारे में कहा था, 'अगर हमें उसके लिए जगह मिलेगी तो हम उसे खिलाएंगे। अभी नंबर 3 पर कोहली हैं, नंबर 4 पर ईशान किशन हैं, वो दोहरा शतक बनाकर पिछली सीरीज़ से बाहर हो गए थे। नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव हैं, पूरी दुनिया जानती है कि वो क्या कर रहे हैं और फिर नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या हैं। हम चाहते हैं कि हर कोई खेले लेकिन हम तब तक ऐसा नहीं कर सकते जब तक हम उनके लिए जगह नहीं बना लेते।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

हालांकि, तीसरे वनडे में जब पाटीदार को मौका नहीं मिला तो मैच के बाद रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पाटीदार को ना खिलाने पर सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा, “मुझे पता है कि शायद हम उसे इंदौर में खिला सकते थे। रांची में ईशान भी कहेगा, खेलने दो, मैं रांची से हूं। लेकिन ये इस तरह से काम नहीं चलता है, हम कुछ योजनाओं के अनुसार चलते हैं। सबको मौका मिलेगा। यही हमने लड़कों से कहा है। बहुत सारे लड़के लाइन में इंतजार कर रहे हैं।” ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ईशान को हार्दिक की कप्तानी में पहला टी-20 खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

Advertisement

Advertisement