भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी-20 मैच सुपर ओवर में जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस रोमांचक मैच में जीत के पीछे भारत के पार्ट टाइम गेंदबाज़ों सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की भूमिका अहम रही। भारत की इस जीत के बाद दुनियाभर से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीम को बधाई दे रहे हैं।
वहीं, भारत के पूर्व टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम की जीत पर रिएक्ट किया है। रोहित का रिएक्शन इस समय काफी वायरल हो रहा है। रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से टीम की ट्रॉफी-सेलिब्रेशन के पल की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया, "बेहतरीन शुरुआत। शाबाश टीम इंडिया।"
इस बीच, रोहित रविवार को कोलंबो पहुंच चुके हैं और टीम से जुड़ गए हैं। वो आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे। उन पर सबकी निगाहें होंगी क्योंकि वो थोड़े समय के ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल चैंपिंयस ट्रॉफी भी खेलनी है और रोहित शर्मा उस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करने वाले हैं ऐसे में वो इन वनडे मैचों को अभ्यास के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Rohit Sharma after India's 3-0 Series win over Sri Lanka! pic.twitter.com/kwzAQop5MD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 31, 2024