टीम इंडिया का T20 कप्तान बनने को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा
23 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है। अपनी साथी खिलाड़ियों के कभी ना हार माननें वाले जज्बे की तारीफ करते हुए रोहित ने इस
23 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है। अपनी साथी खिलाड़ियों के कभी ना हार माननें वाले जज्बे की तारीफ करते हुए रोहित ने इस शानदार जीत का श्रेय मुंबई इंडियंस की पूरी टीम को दिया है।
बेहद की रोमांचक फाइलन के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा “ तीनों खिताब स्पेशल हैं। तीनों का मतलब 2013, 2015 और 2017 से है। मेरा मानना है कि आप टूर्नामेंट की शुरूआत में कैसे तैयारियां करते हैं और टीम में सही संयोजन के साथ मैदान पर उतरते हैं। यह टूर्नामेंट जीतने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक खिलाड़ी के दम पर आप कुछ गेम जीत सकते हैं, लेकिन एक चैंपियनशिपर जीतने के लिए पूरी टीम को प्रदर्शन करना होता है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
आगे पढ़ें: भारत का T20 कप्तान बनने को लेकर रोहित शर्मा ने दिया ये बयान
इसके बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का टी20 टीम का कप्तान बनाया जाए तो। इस पर चुटकी लेते हुए रोहित ने कहा “ यह बहुत आगे की सोच है। मै इतना आगे की बातें नहीं सोचता। जब मौका मिलेगा तब मिलेगा। मैं इसे दोनों हाथों से पकड़कर भुनाउंगा।"
साल 2007 से महेंद्र सिंह धोनी भारत की टी-20 कप्तान थे। इस साल की शुरूआत में उन्होंने लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी छोड़ी है। जिसके बाद विराट कोहली टी-20 समेत तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप