रोहित शर्मा से पापा हुए नाराज़, 'हिटमैन' के टेस्ट रिटायरमेंट' के फैसले से हुए नाखुश
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके पिता उनकी टेस्ट रिटायरमेंट से काफी नाखुश थे। रोहित टी-20 और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वनडे में खेलना जारी रखेंगे।

रोहित शर्मा से पापा हुए नाराज़, 'हिटमैन' के टेस्ट रिटायरमेंट' के फैसले से हुए नाखुश (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके पिता गुरुनाथ शर्मा टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास लेने से काफी निराश थे। रोहित ने हाल ही में इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर अपने करोड़ों फैंस को चौंका दिया। यहां तक कि कई दिग्गजों को भी यकीन नहीं हुआ कि रोहित ने टेस्ट को अलविदा कह दिया।
रोहित ने एएनआई के हवाले से कहा, "मेरे पिता ने मुझे लाल गेंद से बहुत क्रिकेट खेलते देखा है, जाहिर है। इसलिए वो लाल गेंद वाले क्रिकेट की बहुत सराहना करते हैं। फिर, जाहिर है, जब मैंने अपने संन्यास की घोषणा की तो वो थोड़े निराश हुए। लेकिन साथ ही खुश भी थे। लेकिन, हां, वो मेरे पिता हैं। और जाहिर है कि मैं आज जहां भी हूं, उसमें उनकी बहुत बड़ी भूमिका है। उनकी मदद के बिना, ये कभी संभव नहीं हो पाता।"
इसके अलावा, रोहित ने खुलासा किया कि उनके पिता वनडे में 264 रनों की रिकॉर्ड-तोड़ पारी के बाद भी उत्साहित नहीं थे। रोहित ने आगे बोलते हुए कहा, "पहले दिन से ही वो टेस्ट क्रिकेट के फैन रहे हैं। उन्हें ये नए जमाने का क्रिकेट पसंद नहीं है। मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैंने वनडे में 264 रन बनाए थे। वो ऐसे थे, ठीक है, अच्छा खेला। शाबाश। उनमें कोई उत्साह नहीं था। मैदान पर उतरना और ये सब करना महत्वपूर्ण है।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि रोहित हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 15 पारियों में 29.85 की औसत और 149.28 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, क्वालीफायर 2 में वो 8 (7) रन पर सस्ते में आउट हो गए और एमआई टूर्नामेंट से बाहर हो गया। आईपीएल के बाद अब रोहित अगली बार अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi