IND vs ZIM : धमाकेदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'सेमीफाइनल में इंग्लैंड एक बड़ा चैलेंज होगा'
भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराकर अपने ग्रुप में नंबर वन पर फिनिश किया। इसका मतलब ये है कि भारत को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (6 नवंबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के ग्रुप 2 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन जिम्बाब्वे की टीम कभी भी इस लक्ष्य का पीछा करती हुई नहीं दिखी। रोहित शर्मा की टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप 2 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, जिसका मतलब ये है कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होगा।
इस जीत के बाद रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आए और सूर्यकुमार यादव की तारीफ करने के साथ-साथ उन्होंने ये भी माना कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड एक बड़ा चैलेंज होगा। रोहित ने मैच के बाद कहा, 'ये एक अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन था, जिसकी हमें तलाश थी। खेल से पहले हम क्वालीफाई कर चुके थे लेकिन ये महत्वपूर्ण था कि हम जिस तरह से खेलना चाहते थे उसी तरह से खेलें। सूर्यकुमार यादव टीम के लिए जो कर रहे हैं वो उल्लेखनीय है। बल्लेबाजों का काम आसान करना और विरोधी टीम पर दबाव बनाना, टीम के नजरिए से ये काफी महत्वपूर्ण है। हम उसकी क्षमता को जानते हैं और इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी कुछ समय मिल जाता है।'
Trending
आगे बोलते हुए हिटमैन ने कहा, 'हमारे लिए जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा। हमने हाल ही में वहां एक मैच खेला है लेकिन इंग्लैंड हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी। वो कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। दो टीमें एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, ये एक शानदार मुकाबला होगा। हम ये नहीं भूलना चाहते कि हमें यहां क्या मिला है, हमें बस उस पर टिके रहने और ये समझने की जरूरत है कि प्रत्येक व्यक्ति को क्या करना है। ये हाई प्रेशर मैच होने वाला है। हमें अच्छा खेलने की जरूरत है। अगर हम वहां अच्छा खेलते हैं तो हमारे लिए आगे भी एक अच्छा मैच होगा। आपको जल्दी से योजना बनाने की आवश्यकता है।'
Also Read: Today Live Match Scorecard
रोहित के बयान से साफ है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया के करोड़ों फैंस यही उम्मीद करेंगे कि जैसे इस मैच में टीम इंडिया ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया वैसा ही प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ भी देखने को मिलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।