न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए अगले 24 घंटे में भारत की टी-20 औऱ टेस्ट टीम का ऐलान हो सकता है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित शर्मा का भारतीय टी-20 टीम का अगला कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा टी-20 सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह रोहित पहले टेस्ट में कप्तानी करेंगे और दूसरे टेस्ट के लिए कोहली वापसी करेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में तीन मैच खेलकर एक विकेट भी हासिल ना कर पाने वाले वरूण चक्रवर्ती अपनी जगह गंवा सकते हैं। चक्रवर्ती की जगह आईपीएल 2021 में पर्पल कै जीतने वाले हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बावजूद उप-कप्तान अंजिक्य टेस्ट टीम में बने रहेंगे। इसके अलावा दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होगी। वहीं सिलेक्टर्स राहुल चाहर को एक औऱ मौका दे सकते हैं।