भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसका कैप्शन ने फैंस को हंसने पर मज़बूर कर दिया।
रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीर पोस्ट की उसमें उनके साथ ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल नजर आ रहे हैं। रोहित ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'गार्डन में घूमने वाले बंदे।'
दरअसल, रोहित का दूसरे टेस्ट के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो भारतीय फील्डर्स को एक्टिव रहने के लिए कह रहे थे और इसी कड़ी मे उन्होंने कहा था कि कोई भी गार्डन में नहीं घूमेगा और रोहित के उस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी मज़े भी लिए थे। अब ऐसा लगता है कि रोहित तक भी उनका वो वायरल वीडियो पहुंच गया था और अब उन्होंने गार्डन में घूमने वाले बंदों के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर कर दी है।