VIDEO शतक जमाने से पहले रोहित शर्मा ने बारिश के देवता इंद्र से मांगी मदद, देखिए
19 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दमदार शतक लगाते हुए शनिवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीने मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में खराब शुरुआत के बाद...
19 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दमदार शतक लगाते हुए शनिवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीने मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में खराब शुरुआत के बाद भारतीय पारी को संभाल लिया।
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक छक्का जमाकर पूरा किया। भारतीय पारी के 45वें ओवर में भारत के हिट मैन ने स्पिनर डिन पीट की गेंद पर छक्का जमाया और इस सीरीज में अपना तीसरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया।
Trending
आपको बता दें कि रोहित का बतौर ओपनर टेस्ट में यह तीसरा शतक है। इसके अलावा सहवाग एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए ।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने जब शतक जमाया तो उससे पहले उन्होंने बारिश के देवता इंद्र से गुजारिश करते हुए नजर आए कि अभी बारिश ना हो। क्योंकि जिस समय बारिश की उम्मीद नजर आ रही थी उस समय रोहित शर्मा 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
आखिर में इंद्र देवता ने रोहित शर्मा की गुहार को सुना और कुछ देर के लिए अपनी बारिश को रोक लिया। 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया और फिर चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने डीन पीट की गेंद पर छक्का जमाकर शतक पूरा किया।
Rohit Sharma the ball before his ton. Shouting 'Not now' as the rain begun to fall. Next ball - Six to bring up his 100 pic.twitter.com/firwEnZIPy
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) October 19, 2019