VIDEO शतक जमाने से पहले रोहित शर्मा ने बारिश के देवता इंद्र से मांगी मदद, देखिए Images (twitter)
19 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दमदार शतक लगाते हुए शनिवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीने मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में खराब शुरुआत के बाद भारतीय पारी को संभाल लिया।
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक छक्का जमाकर पूरा किया। भारतीय पारी के 45वें ओवर में भारत के हिट मैन ने स्पिनर डिन पीट की गेंद पर छक्का जमाया और इस सीरीज में अपना तीसरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया।
आपको बता दें कि रोहित का बतौर ओपनर टेस्ट में यह तीसरा शतक है। इसके अलावा सहवाग एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए ।