रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तिकड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट में अपनी शानदार पारियों से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी ने अर्धशतक लगाया, वहीं रोहित और शुभमन के बल्ले से शतक आया।
147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
यशस्वी ने 58 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 103 रन की पारी खेली। गिल ने 150 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब एक टेस्ट पारी में टॉप 3 बल्लबाजों ने तीन या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
Jaiswal 3 sixes
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) March 8, 2024
Rohit 3 sixes
Gill 6 sixes
- This is the first ever instance of a team’s top-3 all hitting 3+ sixes in a Test innings. #INDvsENGTest pic.twitter.com/LufbeX9owt