हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (5 जून) को आयरलैंड के खिलाफ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित 37 गेंदों में 4 चौकों और 3...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (5 जून) को आयरलैंड के खिलाफ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित 37 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।
रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने हैं। रोहित से पहले विराट कोहली औऱ बाबर आजम ने यह कारनामा किया था।
Trending
रोहित ने सबसे कम 2860 गेंदों में 4000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2900 गेंद खेली थी। हालांकि पारियों के मामले में रोहित ने सबसे धीरे 4000 रन पूरे कए हैं। रोहित ने 144 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने इंटरनेशऩल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
रोहित ने इंटरनेशऩल क्रिकेट में 600 छक्के भी पूरे कर लिए हैं औऱ ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं। रोहित तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 499 पारियों में यहां तक पहुंचे हैं।
1000 runs in T20 World Cup
— Sameer Allana (@HitmanCricket) June 5, 2024
4000 runs in T20Is
600 sixes in international cricket
Fifty in the first game of T20 World Cup
Rohit Sharma has begun in style! pic.twitter.com/VxRmcy65D8
Also Read: Live Score
रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उनके अलावा विराट कोहली और महेला जयवर्धने ने टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Rohit Sharma is the first ever batsman to hit 600 sixes.
— Leon India (@LeonBetIN) June 5, 2024
600 - Rohit Sharma*
553 - Chris Gayle
476 - Shahid Afridi
398 - Brendon McCullum
383 - Martin Guptill
359 - MS Dhoni