भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर काफी समय से अटकलें चल रही हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस को डर है कि क्या वो वनडे से भी विदाई ले लेंगे। लेकिन रोहित के नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनकी वापसी की चर्चाओं को हवा दे दी है।
भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में शुमार रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और फैंस को डर है कि वो कहीं वनडे क्रिकेट से भी दूरी बना लें। लेकिन अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने इस अटकल को शांत कर दिया है।
दरअसल, रोहित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। फोटो में वो पैड अप होकर प्रैक्टिस करते नजर आए और रनिंग करते दिखाई दिए। भले ही उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन तस्वीरों से साफ है कि वह फिटनेस और ट्रेनिंग पर फोकस कर रहे हैं।