ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद एडिलेड एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फैंस ने जोरदार स्वागत किया। सिडनी रवाना होने से पहले रोहित को बड़ी संख्या में फैंस ने घेर लिया। इन फैंस में कुछ नन्हें बच्चे भी थे, जो उनके साथ तस्वीरें लेने और ऑटोग्राफ पाने के लिए बेहद उत्साहित थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रोहित एक छोटी लड़की को प्यार से गले लगाते और उसके साथ-साथ उसकी बहनों के साथ फोटो खिंचवाते भी नजर आए।
इस प्यारे पल ने फैंस के दिल जीत लिए और एक बार फिर साबित किया कि रोहित सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी सबके चहेते हैं। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 97 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी ये पारी बेहद सधी हुई थी और उस समय आई जब टीम को ठोस शुरुआत की जरूरत थी।
हालांकि, भारत ये मैच जीत नहीं सका, लेकिन रोहित की ये इनिंग उनकी फॉर्म में वापसी का संकेत थी, जो सीरीज़ के अंतिम मुकाबले से पहले टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है। सीरीज़ की शुरुआत से पहले रोहित के वनडे करियर को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। पर्थ में पहले मैच में केवल 8 रन पर आउट होने के बाद आलोचकों ने फिर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। मगर एडिलेड में उनकी क्लासिक फिफ्टी ने सभी आलोचकों को शांत कर दिया और ये दिखाया कि उनके पास अब भी खेल को नियंत्रित करने की क्षमता और अनुभव दोनों मौजूद हैं।
Craze for Rohit Sharma at Adelaide Airport.
— Rohan (@rohann__45) October 24, 2025
pic.twitter.com/GjWkcWqk5n