भारत के हिट मैन रोहित शर्मा का एक और कमाल, अमेरिका में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
4 जून। रोहित शर्मा भले ही टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं लेकिन मैदान के बाहर भी उन्होंने एक खास इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने मेजर लीग बेसबॉल क्लब सिएटल मैरिनर्स ने औपचारिक ‘‘फर्स्ट पिच (पहली गेंद)’’ फेंकी। PHOTOS: हार्दिक पांड्या
4 जून। रोहित शर्मा भले ही टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं लेकिन मैदान के बाहर भी उन्होंने एक खास इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने मेजर लीग बेसबॉल क्लब सिएटल मैरिनर्स ने औपचारिक ‘‘फर्स्ट पिच (पहली गेंद)’’ फेंकी। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
ऐसा करने वाले रोहित शर्मा भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में बेसबॉल लीग में एक परंपरा है जिसमें खेल की शुरुआत में ‘‘ फर्स्ट पिच ’’ फेंकने के लिए अतिथि को बुलाया जाता है।
Trending
इसका वीडियो ट्विटर पर खुब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के लिए यह सम्मान की बात है। इस समय रोहित अपनी खूबसूरत वाइफ रितीका के साथ अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
Indian cricketer @ImRo45 throwing the ceremonial ‘First pitch’ at a baseball game between the Seattle @Mariners and Tampa Bay @RaysBaseball, earlier today. #GoMariners @BCCI pic.twitter.com/yIm77kda1H
— pH (@turmerictown) June 3, 2018