Advertisement

VIDEO : रोहित शर्मा ने एक बार फिर फेंका अपना विकेट, खुद पर गुस्सा निकालते हुए आए नज़र

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार शुरूआत करते हुए लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : रोहित शर्मा ने एक बार फिर फेंका अपना विकेट, खुद पर गुस्सा निकालते हुए आए न
Cricket Image for VIDEO : रोहित शर्मा ने एक बार फिर फेंका अपना विकेट, खुद पर गुस्सा निकालते हुए आए न (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 05, 2021 • 06:36 PM

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार शुरूआत करते हुए लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी 86 रन पीछे चल रही है। हालांकि, लंच से कुछ मिनट पहले रोहित का एक खराब शॉट टीम इंडिया पर भारी पड़ गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 05, 2021 • 06:36 PM

दूसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया के लिए सब कुछ अच्छा जाता दिख रहा था लेकिन जब भारतीय फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरेगा तभी ओली रॉबिन्सन की गेंद पर पुल लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा सैम कर्रन को कैच थमा बैठे।

Trending

आउट होने के बाद रोहित का चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था। हिटमैन आउट होने के बाद खुद से ही खफा नजर आए और नाखुश होकर पवेलियन जाते दिखे। रोहित का खुद पर गुस्सा निकालना लाज़मी भी है क्योंकि ये पहली बार नहीं था जब रोहित ने अच्छी शुरुआत के बाद भी अपना विकेट गंवा दिया। इससे पहले हुए टेस्ट मुकाबलों में भी रोहित 30-40 के फेर से पार नहीं पा पाए थे।

सोशल मीडिया पर रोहित का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मैच की बात करें, तो भारतीय फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया पहली पारी में एक अच्छी लीड हासिल करे ताकि इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सके। आपको बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर सिमट गई थी।

Advertisement

Advertisement