भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार शुरूआत करते हुए लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी 86 रन पीछे चल रही है। हालांकि, लंच से कुछ मिनट पहले रोहित का एक खराब शॉट टीम इंडिया पर भारी पड़ गया।
दूसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया के लिए सब कुछ अच्छा जाता दिख रहा था लेकिन जब भारतीय फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरेगा तभी ओली रॉबिन्सन की गेंद पर पुल लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा सैम कर्रन को कैच थमा बैठे।
आउट होने के बाद रोहित का चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था। हिटमैन आउट होने के बाद खुद से ही खफा नजर आए और नाखुश होकर पवेलियन जाते दिखे। रोहित का खुद पर गुस्सा निकालना लाज़मी भी है क्योंकि ये पहली बार नहीं था जब रोहित ने अच्छी शुरुआत के बाद भी अपना विकेट गंवा दिया। इससे पहले हुए टेस्ट मुकाबलों में भी रोहित 30-40 के फेर से पार नहीं पा पाए थे।
Rohit Sharma a huge wicket by Robinson.#Rohit#ENGvIND pic.twitter.com/cavHJ6QNm6
— Mohit raj sharma (@rajsharmamohit) August 5, 2021