टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा को लेकर हुई भविष्यवाणी, रहाणे ने कहा, बतौर ओपनर सफल होंगे या नहीं ? (twitter)
27 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने वाला है। पहला टेस्ट मैच विशाखापट्नम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हर किसी की नजर रोहित शर्मा पर होगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। ऐसे में कई दिग्गज और फैन्स इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि क्या हिट मैन वनडे की तरह टेस्ट में भी बतौर ओपनर सफल हो पाएंगे।
इस संशय भरे बहस को लेकर भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज रहाणे ने अपनी राय दी है और माना है कि रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज सफल होंगे।