रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह से फेरा मुंह, वीडियो ने किया हैरान
रोहित शर्मा को अर्शदीप सिंह से मुंह मोड़ते हुए देखा गया। अर्शदीप सिंह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में अपने कप्तान को कुछ सुझाव दे रहे थे। भारत की हार के बाद घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के 23 साल के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पिछले तीन-चार दिनों से चर्चा में हैं। 18 वें ओवर में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छोड़ने के लिए बेरहमी से ट्रोल होने वाले अर्शदीप सिंह ने पिछले दो टी-20 मैचों पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शानदार 20वां ओवर डाला है। इन सबके बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अर्शदीप सिंह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह से मुंह मोड़ते नजर आए जब इस युवा खिलाड़ी ने अपने कप्तान को कुछ सुझाव देने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। रोहित, जो मैदान मैच के अंतिम ओवरों में काफी दबाव में थे उन्हें मैच के दौरान अर्शदीप सहित सभी गेंदबाजों के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया था।
Trending
वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि जब अर्शदीप सिंह भारतीय कप्तान को कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे तब शायद रोहित उन्हें सुनने के लिए तैयार नहीं थे। अर्शदीप को क्या कहना था। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस जमकर रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं।
So Rude by Rohit Sharma.
— Suersh Kumar (@imskj_0p) September 6, 2022
This attitude of Captain over team players won't do any good for Team India.
Feeling sad for Arshdeep. His last over was superb! #INDvSL #AsiaCup2022 pic.twitter.com/F6w4V22oKY
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: बुझी नहीं है आस, अभी भी फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया
बता दें कि श्रीलंका ने आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। इस हार के साथ ही टीम इंडिया लगभग-लगभग एशिया कप की रेस से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान की एक जीत और टीम इंडिया के एशिया कप का सफर खत्म।