भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेलना है। हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम का बेड़ा पार लगाने की जिम्मेदारी गेंदबाज़ों पर ही होगी। हम इस बड़े मैच से पहले गेंदबाज़ तो पहले ही फोकस में थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं।
ताज़ा खबरों के मुताबिक, हवाई यात्रा के समय टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए अपनी-अपनी बिजनेस-क्लास सीटों को छोड़ दिया। इन तीनों दिग्गजों ने ऐसा इसलिए किया ताकि मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को लेगरूम मिल सके और वो मैच से पहले तरोताजा और आराम महसूस कर सकें।
भारतीय टीम के एक सहयोगी स्टाफ सदस्य ने एडिलेड पहुंचने पर इंडियन एक्सप्रेस से बात की और बताया, "टूर्नामेंट से पहले, हमने तय किया था कि तेज गेंदबाजों को मैदान पर दिन में सबसे ज्यादा माइलेज देने की जरूरत है, इसलिए उन्हें अपने पैरों को फैलाने की जरूरत होती है।"
Dravid, Kohli and Rohit let the pacers have their biz class seats!#Cricket #T20WorldCup #RahulDravid #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/6BFA8iTtM6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 8, 2022