'अरे भाई, शर्मा जी का बेटा क्या नहीं कर सकता', जब रोहित शर्मा ने पहने विकेटकीपिंग के लिए दस्ताने; फैंस हुए दीवाने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन वो अच्छी शुरूआत को एक बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए। रोहित
![rohit sharma wicketkeeping when rishabh pant was injured india vs australia gabba test rohit sharma wicketkeeping when rishabh pant was injured india vs australia gabba test](https://img.cricketnmore.com/brand-logo/default-image-480x270.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन वो अच्छी शुरूआत को एक बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए।
रोहित ने तेज तर्रार 44 रनों की पारी खेली और नाथन लॉयन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान भी रोहित छाए रहे और मैच के दौरान हिटमैन खूब मस्ती करते हुए नजर आए।
Trending
दरअसल, भारतीय गेंदबाजी के दौरान ऋषभ पंत थोड़े से असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान मुश्किल आ रही थी। इसी बीच फीजियो को मैदान पर बुलाया गया और ब्रेक लेकर पंत की फिटनेस का जायजा लिया गया। इसी दौरान जब मैच दोबारा शुरू होने लगा तो पंत अपनी पोजिशन पर वापिस जाने लगे लेकिन उनके आगे हिटमैन चल पड़े और पंत के कीपिंग ग्लव्स को पहनकर मस्ती-मस्ती में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए।