X close
X close

अपने साले की वजह से पहला वनडे नहीं खेलेंगे रोहित, वजह है खुश करने वाली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च से खेला जाना है लेकिन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे का हिस्सा नहीं होंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 15, 2023 • 22:01 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 17 मार्च से होने जा रहा है। हालांकि, इस वनडे सीरीज से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है कि कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रोहित क्यों पहले वनडे में नहीं खेलेंगे तो आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह रोहित के साले कुणाल सजदेह हैं।

जी हां, रोहित के साले कुणाल सजदेह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और रोहित उनकी शादी अटेंड करने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। कुणाल की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है और रितिका सजदेह (रोहित की पत्नी) ने हल्दी और संगीत समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भारतीय कप्तान रोहित को भी देखा जा सकता है।

Trending


फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि कुणाल की शादी के फंक्शंस 16 और 17 मार्च को होंगे। कुणाल के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वो फिलहाल मैनचेस्टर में डेलॉइट्स स्पोर्ट्स बिजनेस ग्रुप में स्पोर्ट्स एक्टिवटी मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। रोहित शर्मा को कई बार उनके साले के साथ देखा जा चुका है ऐसे में लाज़मी था कि वो अपने इकलौते साले की शादी में जाते ही जाते।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

हालांकि, भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि रोहित शर्मा दूसरे वनडे में वापस आ जाएंगे लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में पहले वनडे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कमान संभालते हुए दिखेंगे। पांड्या को इस समय रोहित का उत्तराधिकारी माना जा रहा है और महान सुनील गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को ही भारत की कप्तानी करनी चाहिए।