भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 17 मार्च से होने जा रहा है। हालांकि, इस वनडे सीरीज से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है कि कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रोहित क्यों पहले वनडे में नहीं खेलेंगे तो आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह रोहित के साले कुणाल सजदेह हैं।
जी हां, रोहित के साले कुणाल सजदेह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और रोहित उनकी शादी अटेंड करने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। कुणाल की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है और रितिका सजदेह (रोहित की पत्नी) ने हल्दी और संगीत समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भारतीय कप्तान रोहित को भी देखा जा सकता है।
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि कुणाल की शादी के फंक्शंस 16 और 17 मार्च को होंगे। कुणाल के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वो फिलहाल मैनचेस्टर में डेलॉइट्स स्पोर्ट्स बिजनेस ग्रुप में स्पोर्ट्स एक्टिवटी मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। रोहित शर्मा को कई बार उनके साले के साथ देखा जा चुका है ऐसे में लाज़मी था कि वो अपने इकलौते साले की शादी में जाते ही जाते।