बुरी खबर: बल्लेबाजी करते वक्त रोहित शर्मा चोटिल, रिटायरहर्ट होकर वापस पहुंचे पवेलियन !
2 फरवरी। पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का 21वां अर्धशतक जमाया। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा के...
2 फरवरी। पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का 21वां अर्धशतक जमाया। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा के नाम 25 दफा 50 प्लस के स्कोर बनानें का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं कोहली ने ऐसा कारनामा टी-20 इंटरनेशनल में 24 मौके पर किए हैं। मार्टिन गप्टिल ने यह कमाल 17 मौकों पर किए हैं।
Trending
रोहित शर्मा ने 35 गेंद पर अर्धशतक जमाया जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। गौरतलब है कि आजे मैच में विराट कोहली रेस्ट कर रहे हैं और रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
इसके साथ - साथ रोहित शर्मा 8वें भारतीय बन गए हैं जिनके नाम 14000 इंटरनेशनल रन दर्ज है। रोहित से पहले ऐसा कारनामा भारत के लिए अजहर, सचिन, द्रविड़, गांगुली, सहवाग, धोनी और कोहली ने किया है।
#RohitSharma RohitSharma walks off the field after pulling his calf muscle. pic.twitter.com/46r8spDdJj
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) February 2, 2020
UPDATE- रोहित शर्मा 60 रन बनाकर रिटायरहर्ट होकर पवेलियन चले गए हैं। शिवम दुबे उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए हैं। रोहित शर्मा ने अपने 60 रनों की पारी में 41 गेंद का सामना किया जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
बल्लेबाजी करते वक्त रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आया जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर वापिस पवेलियन जाना पड़ा है।