रोमानिया के क्रिकेटर पावेल फ्लोरिन यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के दौरान काफी सुर्खियों में रहे थे। पावेल फ्लोरिन ने अजीबो-गरीब बॉलिंग एक्शन के चलते सुर्खियां बटोरी थीं। पावेल फ्लोरिन मजेदार शख्स हैं और फील्ड में कई बार उन्हें जमकर मस्ती करते हुए देखा गया है। हालांकि, उनके एक्शन को लेकर लोग उनका मजाक भी उड़ाते हैं। पावेल फ्लोरिन ने एक वीडियो के माध्यम से बड़ा संदेश देने का काम किया है।
पावेल फ्लोरिन ने वीडियो के माध्यम से बताया, 'वो लोग कह रह थे मैं नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मैं रोमानिया में बाउंसर हूं। लेकिन, मैं रोमानिया के लिए क्रिकेट खेलना चाहता था। ऐसा करने से मुझे कोई भी नहीं रोक सकता। मेरा क्रिकेट खेलने का वीडियो विश्वभर में वायरल हुआ। लोग कह रहे हैं कि मेरी गेंदबाजी खूबसूरत नहीं है। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि स्पोर्टस केवल क्षमता नहीं है।'
पावेल फ्लोरिन ने आगे बताया, 'मैं बेस्ट बनने के लिए नहीं खेल रहा हूं। मैं इसलिए खेल रहा हूं क्योंकि मुझे इस खेल से प्यार है। मै दूसरों को प्रेरणा देने के लिए खेल रहा हूं। जब कोई आपसे कहे कि ऐसा करना नामुमकिन है तो बस इस बाउंसर यानी मुझको याद करना जो रोमानिया से है। विश्व को याद दिलाओ की स्पोर्ट्स क्या है। मैं पावेल फ्लोरिन हूं क्रिकेटर।'
Nothing is impossible!!! #loveyourjorney pic.twitter.com/llzFnHjQcE
— Pavel Florin (@PavelFlorin13) April 20, 2020