कप्तान जो रूट (नाबाद 156) और बेन स्टोक्स (नाबाद 63) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 355 रन बना लिए है। पारी की शुरूआत करने से पहले रूट ने कहा था कि उनकी टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगी और फिलहाल तो मेहमान टीम उसी स्कोर की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई दे रही है।
लंच के समय रूट 277 गेंदों पर 16 चाके और एक छक्का लगा चुके हैं जबकि स्टोक्स ने 98 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
भारत की ओर से बुमराह को दो और अश्विन को एक सफलता मिली है जबकि अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम को अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है।
England Continues to dominate. #INDvENG #Joeroot #England #Cricket #BenStokes pic.twitter.com/s2p5z96tZB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 6, 2021