Ross Taylor (Twitter)
2 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
टेलर के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला है। वह न्यूजीलैंड के लिए 100 टी-20 खेलने वाले पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत को रोहित शर्मा ने ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा किया है। मलिक ने 113 और रोहित ने 108 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।