रॉस टेलर ने T20I में पूरा किया अनोखा शतक,रोहित शर्मा-शोएब मलिक के खास क्लब में हुए शामिल
2 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। टेलर के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह...
2 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
टेलर के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला है। वह न्यूजीलैंड के लिए 100 टी-20 खेलने वाले पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत को रोहित शर्मा ने ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा किया है। मलिक ने 113 और रोहित ने 108 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट औऱ वनडे में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं टी-20 में रनों के मामले में मार्टिन गुप्टिल और ब्रैंडन मैकुलम के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
हालांकि भारत के खिलाफ इस सीरीज में उनका बल्ला अब तक कुछ खास नहीं चला है।
Players to have played 100 or more T20Is:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 2, 2020
113 - Shoaib Malik
108 - Rohit Sharma
100 - ROSS TAYLOR#NZvInd