Advertisement
Advertisement
Advertisement

नम आखों से रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सफलता का श्रेय इस दिग्गज को दिया

सिडनी, 8 जनवरी| टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो को दिया है। टेलर ने कहा है कि क्रो ने टेस्ट

Advertisement
Ross Taylor
Ross Taylor (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 08, 2020 • 10:57 AM

सिडनी, 8 जनवरी| टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो को दिया है। टेलर ने कहा है कि क्रो ने टेस्ट क्रिकेट में उनकी कुशलता को तराशा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 08, 2020 • 10:57 AM

टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपने देश के लिए खेल के लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकार्ड अपने नाम किया। टेलर ने सोमवार को मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपने आप को सीमित ओवरों का खिलाड़ी मानते थे लेकिन क्रो ने उनकी टेस्ट बल्लेबाज बनने में मदद की।
बता दें कि जिस समय टेलर ये बात कह रहे थे उनकी आखों से आंसू टपक रहे थे। 

Trending

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह भावुक पल है क्योंकि मेरे मेंटॉर क्रो ने मेरे सामने एक लक्ष्य रखा था कि मुझे न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने हैं। ईमानदारी से कहूं तो, मैंने उन पर विश्वास नहीं किया था, लेकिन वो यहां होते तो मुझे खुशी होती।"

टेलर ने पुराने दिन याद करते हुए कहा, "जब मैंने न्यूजीलैंड के लिए खेलना शुरू किया तो मैं अच्छा खासा वनडे का खिलाड़ी था। मैंने प्रथम श्रेणी में तीन या चार शतक जमाए थे और टी-20 उस समय आ ही रहा था।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "मैंने हमेशा सोचा था कि मैं वनडे क्रिकेट के लिए सही हूं लेकिन टेस्ट क्रिकेट को लेकर मैं इतना आश्वस्त नहीं था। इसलिए मैंने क्रो की मदद ली ताकि मैं बेहतर खिलाड़ी बन सकूं।"

टेलर अपने हिस्से में एक और रिकार्ड जोड़ने के करीब हैं। वह 21 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में अगर खेलते हैं तो अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी और ब्रेंडन मैक्कलम न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 
 

Advertisement

Advertisement