श्रेयस अय्यर ने भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन, लेकिन ये बना मैन ऑफ द सीरीज
11 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने
11 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने केएल राहुल (112) के करियर के पांचवें शतक की बदौलत सात विकेट पर 296 रन का स्कोर बनाया, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत को 31 साल बाद किसी द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है।
Trending
हेनरी निकल्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। निकल्स ने 103 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 80 रन की पारी खेली।
वहीं सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। टेलर ने एक शतक औऱ एक अर्धशतक की मदद से 3 मैचों में 194 रन बनाए। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर (217), केएल राहुल (204) औऱ हेनरी निकल्स (199) उनसे आगे रहे।