Ross Taylor (Twitter)
डुनेडिन, 20 फरवरी (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के खिलाफ यहां तीसरे वनडे मैच में 69 रनों की अहम पारी खेलने वाले रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा। वनडे में टेलर के कुल 8037 रन हो गए हैं जबकि फ्लेमिंग ने कुल 8,007 रन बनाए थे।
'टेलर ने अपने देश के लिए 218वें मैच में यह कीर्तिमन स्थापित किया जबकि फ्लेमिंग ने अपने करियर में कुल 280 वनडे मैच खेले। फ्लेमिंग ने अपना आखिरी वनडे मैच 2007 विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
टेलर औसत के मामले में भी फ्लेमिंग से बेहतर हैं। अब तक खेले गए 218 वनडे मैच में टेलर का औसत 48.34 का है जबकि फ्लेमिंग का औसत 32.40 था।