Ross Taylor recalled for India T20Is Series ()
31 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को अपनी टीम में शामिल किया है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 1 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टी20 मैच मार्च 2016 में भारत में ही खेला था।
रॉस टेलर को लेग चोटिल स्पिनर टॉम एस्टल की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर एस्टल बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
टेलर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 155 रन बनाकर चौथे सर्वोच्च स्कोरर रहे। इसके अलावा उन्होंने वॉर्मअप मैच में भी शतक बनाया था।