न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी 'रॉस टेलर: ब्लैक एंड वॉइट' में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस पुस्तक में कीवी कप्तान ने कई ऐसे राज़ साझा किये हैं जिससे शायद ही उनके फैंस परिचित हो। रॉस टेलर ने अपनी किताब में आईपीएल से जुड़ा भी एक किस्सा शेयर किया है जो कि बेहद दुखद और हैरान करने वाला है।
दरअसल, टॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा में खुलासा करते हुए लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेल रही थी। हम 195 रनों के स्कोर का पीछा कर रहे थे। मैं शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गया और हम टारगेट के पास भी नहीं पहुंचे। उसके बाद टीम, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट होटल के टॉप फ्लोर पर थे। लिज हर्ले और वॉर्न साथ में थे।'
रॉस ने आगे लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स के एक ओनर ने मुझसे कहा, रॉस हम तुम्हें डक पर आउट होने के लिए मिलियन डॉलर नहीं दे रहे हैं और उन्होंने मुझे फेस पर तीन चार थप्पड़ मारे।' बता दें कि यह घटना साल 2011 की है, जिसे याद करते हुए रॉस ने साफ किया कि वह थप्पड़ जोरदार नहीं थे, लेकिन उन्हें यकीन नहीं हुआ कि प्रोफेशनल लेवल पर ऐसा भी हो सकता है।