Advertisement
Advertisement
Advertisement

रॉस टेलर ने 11 साल बाद दर्द किया बयां, बोले- 'ज़ीरो पर आउट हुआ तो RR के मालिक ने मारे 3-4 चांटे'

रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया है कि आईपीएल के एक सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने उनके गाल पर तीन-चार थप्पड़ मारे थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 13, 2022 • 21:16 PM
Cricket Image for रॉस टेलर ने 11 साल बाद दर्द किया बयां, बोले- 'ज़ीरो पर आउट हुआ तो RR के मालिक ने म
Cricket Image for रॉस टेलर ने 11 साल बाद दर्द किया बयां, बोले- 'ज़ीरो पर आउट हुआ तो RR के मालिक ने म (Ross Taylor (Image Source: Google))
Advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी 'रॉस टेलर: ब्लैक एंड वॉइट' में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस पुस्तक में कीवी कप्तान ने कई ऐसे राज़ साझा किये हैं जिससे शायद ही उनके फैंस परिचित हो। रॉस टेलर ने अपनी किताब में आईपीएल से जुड़ा भी एक किस्सा शेयर किया है जो कि बेहद दुखद और हैरान करने वाला है।

दरअसल, टॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा में खुलासा करते हुए लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेल रही थी। हम 195 रनों के स्कोर का पीछा कर रहे थे। मैं शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गया और हम टारगेट के पास भी नहीं पहुंचे। उसके बाद टीम, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट होटल के टॉप फ्लोर पर थे। लिज हर्ले और वॉर्न साथ में थे।'

Trending


रॉस ने आगे लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स के एक ओनर ने मुझसे कहा, रॉस हम तुम्हें डक पर आउट होने के लिए मिलियन डॉलर नहीं दे रहे हैं और उन्होंने मुझे फेस पर तीन चार थप्पड़ मारे।' बता दें कि यह घटना साल 2011 की है, जिसे याद करते हुए रॉस ने साफ किया कि वह थप्पड़ जोरदार नहीं थे, लेकिन उन्हें यकीन नहीं हुआ कि प्रोफेशनल लेवल पर ऐसा भी हो सकता है।

ये भी पढ़े: धोनी को मेंटोर बनना पड़ेगा बेहद भारी, बीसीसीआई ने कहा- 'अगर ऐसा किया तो लेना होगा IPL से रिटायरमेंट'

बता दें कि रॉस टेलर ने आईपीएल में कुल 55 मुकाबले खेले, जिसके दौरान उन्होंने 25.43 की औसत से 1017 रन बनाए। रॉस ने अपने आईपीएल करियर के दौरान तीन अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इसी बीच उनके बल्ले से कुल 66 चौके और 46 छक्के निकले। रॉस टेलर के लिए सबसे बेहतर आईपीएल सीज़न साल 2009 का रहा जहां उन्होंने कुल 11 मुकाबले खेले और 31.11 की औसत से 280 रन बनाए।  


Cricket Scorecard

Advertisement