Ross Taylor (Google Search)
6 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर फ्लॉप रहे। दोनों पारियों में उन्होंने 22-22 रन यानी कुल 44 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद उनके टेस्ट में 7174 रन हो गए हैं। वह अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग को टॉप पोजिशन से हटाया। पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने अपने करियर में खेले गए 111 टेस्ट मैचों में 7172 रन बनाए थे।