रॉस टेलर ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
6 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर फ्लॉप रहे। दोनों पारियों में उन्होंने 22-22 रन यानी कुल 44 रन बनाए।...
6 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर फ्लॉप रहे। दोनों पारियों में उन्होंने 22-22 रन यानी कुल 44 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद उनके टेस्ट में 7174 रन हो गए हैं। वह अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
Trending
अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग को टॉप पोजिशन से हटाया। पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने अपने करियर में खेले गए 111 टेस्ट मैचों में 7172 रन बनाए थे।
टेलर वनडे में भी न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। वह अब तक 8376 रन बना चुके हैं।
गौरतलब है कि पहले दो टेस्ट मैचों में हारकर सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की तीसरे टेस्ट में भी हार की कगार पर है।
What a star ⭐
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2020
Ross Taylor becomes New Zealand's most prolific Test batter of all time. @BLACKCAPS#AUSvNZ pic.twitter.com/uUYFG0JGew