पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का आठवां मुकाबला मुल्तान सुल्तान(Multan Sultan) और इस्लामाबाद यूनाइटेड(Islamabad United) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने रिली रोसो और टिम डेविड की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 217 रन बनाए हैं।
दरअसल इस मैच में मु्ल्तान सुल्तान की टीम के लिए रिली रोसो और टिम डेविड ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। रोसो ने 35 बॉल पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 67 रन बनाए, वहीं उनके साथी खिलाड़ी टिम डेविड ने 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 29 बॉल पर 71 रन ठोक दिये। इन दोनों बल्लेबाजों की इस आतिशी पारी के बीच इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज फहीम अशरफ भी फंस गए और उनके ओवर में भी इन दोनों बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे।
फहीम के साथ ये घटना मुल्तान सुल्तान की बल्लेबाजी के दौरान 16वां ओवर में घटी। टिम डेविड पहले ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं रोसो ने भी उन्हें देखकर अपने हाथ खोल लिए। ओवर की पहली बॉल डॉट थी, लेकिन उसके बाद रोसो ने लगातार ही बड़े शॉट लगाए। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले छक्का लगाया, फिर चौका और फिर चौथी बॉल पर एक और चौका लगाने के बाद सिंगल लेकर आखिरी बॉल टिम डेविड को सौप दी। इस आखिर बॉल पर डेविड ने फहीम के जख्मों पर नमक छड़कते हुए एक सिक्स और जड़ दिया। जिसके कारण फहीम का ये ओवर मुल्तान सुल्तान की टीम को 21 रन देकर गया।