Rovman Powell ने मारा T20 World Cup 2024 का सबसे लंबा छक्का, बॉल हो गई गायब; देखें VIDEO (Rovman Powell 107M SIX)
Rovman Powell 107M SIX: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जिसमें कैरेबियाई टीम ने युंगाडा को सिर्फ 39 रन पर ऑल आउट करके 134 रनों से मैच जीता। इसी बीच वेस्टइंडीज के कैप्टन रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने एक पावरफुल छक्का जड़ा जो कि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का बन चुका है।
कुछ ही घंटो में तोड़ा साल्ट का रिकॉर्ड, जड़ा 107 मीटर का छक्का
रोवमैन पॉवेल का ये मॉन्स्टर सिक्स वेस्टइंडीज की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। युगांडा के लिए ये ओवर फ्रैंक एनएसबुगा कर रहे थे। एनएसबुगा के ओवर की चौथी बॉल पर रोवमैन पॉवेल ने अपनी पावर दिखाई और आगे बढ़कर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से 107 मीटर का छक्का मारते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया।