आरसीबी ने दिखाया अपना दम, राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा
24 अप्रैल/अहमदाबाद(CRICKETNMORE) । विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंद दिया।
24 अप्रैल/अहमदाबाद(CRICKETNMORE) । विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंद दिया। आईपीएल 2015 में लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली बेंगलुरू की टीम की यह दूसरी हार है। बेंगलुरू की टीम ने 3.5 ओवर बाकी रहते ही 1 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 4 ओवर में 22 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया
131 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और क्रिस गेल और विराट कोहली की सलामी जोड़ी पहली विकेट के लिए केवल 36 रन ही जोड़ पाई। शेन वॉटसन ने क्रिस गेल को 20 रन के निजी स्कोर पर आउट कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डी विलियर्स ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करी और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ऱॉयल्स की शुरूआत शेन वॉटसन और रहाणे ने बेहद ही सटीक तरीके से लेकिन राजस्थान की टीम का स्कोर जब 36 रन था तभी रहाणे 18 रन बनाकर हर्षल पटेल के द्वारा एलबीडब्लू आउट हो गए। रहाणे के आउट होने के बाद लगभग 10 रन क अंतराल पर वॉटसन भी 26 रन बनाकर युजवेन्द चहल की गेद पर आउट हो गए। वॉटसन ने 22 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की सहायता से 26 रन का योगदान दिया। 46 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद करण नायर और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली लेकिन करण नायर 16 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए। इसके बाद राजस्थान की गाड़ी पटरी से उतरने लगी और देखते ही देखते दीपक हुडा और संजू सैमसन सहित राजस्थान की आधी टीम 89 रन के योग पर पवेलियन पहुंच गई। स्टीव स्मिथ औऱ स्टुअर्ट बिन्नी ने राजस्थान की पारी को संघर्षपूर्ण स्कोर के तरफ ले जाने की कोशिश की पर तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क ने दोनों बल्लेबाजों की चाहत पर पानी फेर दिया। स्टीव स्मिथ (31) को स्टॉर्क ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों विकेट के पीछे शानदार कैच लपका कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके तुरंत बाद स्टुअर्ट बिन्नी को भी स्टॉर्क ने आउट कर राजस्थान की पारी की हवा निकाल दी। स्टुअर्ट बिन्नी ने 20 गेंद पर 20 रनों का योगदान दिया जिससे राजस्थान की टीम किसी तरह 130 रन पर पहुंचने में कामयाब हो पाई। बेंगलुरू के गेंदबाजों में मिशेल स्टॉर्क ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं चहल और हर्षल पटेल को 2- 2 सफलता मिली। इकबाल अब्दुल्ला ने भी एक विकेट चटकाया।